सुनना

ध्वनि को सुनना हो
तो सुनना बजाती सीटी हवा को
पत्तियों को छू कर निकली
हवा को सुनना फिर फिर
तितली, चिड़िया, मधुमक्खियां
जब उड़ रही हों तो सुनना उनको
सुबह-सुबह सुनना
पेड़ की टहनी पर बैठी चिड़िया का
आदिम राग
सिर्फ सुनना ध्वनि हवा में तैरती
जो हर क्षण है
सुनना धरती के पिटारे से आती
धीमी आवाज

भाई मजे से सुनना
कान लगाकर
चुप्पी मारके!

Comments

Popular Posts